समाजवादी पार्टी नेता गणेश काण्डपाल ने ली भाजपा की सदस्यता , समाजवादी पार्टी किया अलविदा
चौखुटिया/गोविंद रावत:- उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा में दामन थामने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अल्मोड़ा जिले द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया
में समाजवादी पार्टी नेता गणेश काण्डपाल ने ली भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। गणेश कांडपाल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सहित विभिन्न पदों में रहे।
गणेश कांडपाल काफी मिलनसार व मृदभाषी स्वभाव के है ।गणेश कांडपाल कांडपाल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में द्वाराहाट विधानसभा से सपा के प्रत्याशी के तौर पर चुना लड़ा l और इससे पूर्व वह सपा के विधानसभा प्रभारी भी रहे हैं।गणेश कांडपाल
को भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला सहित विभिन्न भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला का कहना है कि गणेश काण्डपाल के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी lगणेश काण्डपाल लोकसभा, विधानसभा, पंचायत चुनाव के अलावा पार्टी तमाम पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय रहते थे। पार्टी में बीते काफी समय से कार्य करने अनुभव है। गणेश काण्डपाल क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उनकी अपने आप में एक अलग पहचान है। उन्होंने लगभग 25 वर्ष से अधिक समय आर एस एस और भाजपा के लिए समर्पित होकर पूर्वी दिल्ली भाजपा संगठन के साथ कार्य किया।गणेश काण्डपाल के भाजपा में जाने की चर्चा काफी समय चल रही थी।गणेश काण्डपाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मैंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से लाभान्वित होकर कांग्रेस इस्तीफा दिया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी सरकार का दो साल कार्यकाल में प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर रहा है। उन्होंने कहा सल्ट क्षेत्र की जनता में मोदी, घामी सरकार की उपलब्धियों और सल्ट विधायक महेश जीना के विकास कार्यों को लेकर काफी उत्साह है।आज हर घर का बच्चा – बच्चा मोदी के विकास कार्यों से उत्साहित हैं।
आज केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं का लाभ प्रत्येक परिवार को मिल रहा है। कई परिवारों को एक से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उत्तराखंड वह पहला राज्य है जहां यूनिफार्म सिविल कोड बिल पास हुआ । प्रदेश की घामी सरकार ने दंगा विरोधी कानून भी बनाया है। सरकार युवाओं के भविष्य के लिए चिंतित है। परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाया गया है। ताकि कोई नकल करने व कराने का दुस्साहस न कर सके। क्षेत्र की जनता मोदी सरकार के 400 पार के नारे को पूरा करेंगी। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ों में सड़के पहुंचाने के साथ ही नेट कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी का तोहफा जनता को दिया है तो वही पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में बिजली और पानी पहुंचाने का काम करने के साथ ही गरीब जनता को गैस और मुफ्त राशन देने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि आज देश को अग्रणीय बनाने में प्रधानमंत्री का अहम योगदान है तथा प्रधानमंत्री ने भारत का नाम आज विदेशों में भी पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीटों पर जहां एक ओर पार्टी प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी तो वही देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। उन्होंने कहा मोदी जी अगला दशक उत्तराखंड के विकास कार्यों पर होगा ।