हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने तीन दिवसीय दौरे पर चंबा में है और लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर पन्ना प्रमुखों के साथ नेता प्रतिपक्ष ने संवाद किया और कहा कि हमने एक दशक सफल केंद्र सरकार का पूरा किया , हम दूसरे दशक की ओर बढ़ने वाले हैं इसके लिए सभी को कार्य करना है हालांकि उन्होंने सुखविंदर सिंह सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि हमारे पार्टी के उम्मीदवारों को घोषित होने के बाद हम लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक उम्मीदवारों को तय नहीं कर पाई है इसका सबसे बड़ा कारण कांग्रेस पार्टी खुद है जो पूरी तरह से कंफ्यूज है हिमाचल प्रदेश में बने हालातो को लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार हैं उन्होंने कहा है कि मुझे हिमाचल प्रदेश सरकार पर तरस आता है जो हताश है निराशा है और मायूस है।
वी ओ……
वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सुंडला में पन्ना प्रमुखों के साथ संवाद करते हुए कहां है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से निराश है और हताश है , हमारी सरकार ने एक दशक केंद्र में पूर्ण किया है और हम लोग दूसरे दशक के लिए आगे बढ़ रहे हैं इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस समय नाजुक स्थिति में है और वह अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है जिसके जिमेवार सुखविंदर सिंह सुक्खू है और उन्होंने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि कोई भी कांग्रेस की ओर से चुनाव नहीं लड़ना जाता है।