दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा : –मरवाड़ी गांव में में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बने स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रीता धीमान की अध्यक्षता में किया गया जिसमें तविंद्र कुमार चिनोरिया खंड विकास अधिकारी गगरेट, ललिता कुमारी , नरेंद्र पॉल निरीक्षक सहकारी सभाएं और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया l
इस अवसर पर महिलाओं को आजीविका की विभिन्न योजनाओं जैसे सिलाई डेयरी कृषि पशुओं से संबंधित योजनाओं और खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सगठन स्तर पर घरेलू खल बनाने व विक्री के अतिरिक्त पीएमएफएमइ योजना बारे जानकारी दी गई l महिला समाज शिक्षा आयोजिका द्वारा स्वयं सहायता समूहों व ग्राम संगठन के गठन के साथ पंच सूत्रों के बारे में और समूहों को मिलने वाले फंड के बारे में बताया गया l निम्न ब्याज दरों पर मिलने वाले समूह ऋण बारे भी बताया गया l नरेंद्र पाल निरीक्षक सहकारी सभाएं द्वारा दुग्ध सभाए गठित करने बारे व्यापक चर्चा की गई ।इस मौके पर पंचायत प्रधान करतार सिंह, शिव कुमार पचायत सचिव, कविता कुमारी व अन्य महिलाएं उपस्थित रही l