गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में गुरुवार शाम को भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप शिरकत करके जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब हमले किये। इससे पहले चैतन्य शर्मा की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल की थाप पर नचाते गाते नारे लगाते हुए वार्म वेलकम किया।अनुराग ठाकुर ने कहा कि गगरेट विधानसभा की जनता के पास वोट डालने का डबल मौका है और एक वोट सांसद रूप में अनुराग ठाकुर को और विधायक के लिए वोट चैतन्य शर्मा को डाले ताकि डबल इंजन की सरकार देश प्रदेश में बन सके। उन्होंने कहा कि लोहारली – चुरूडू पुल, अंदौरा-गगरेट पुल दो विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा देने के साथ साथ क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। अनुराग ठाकुर ने कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र से जिला ऊना को रेलवे नेटवर्क द्वारा पूरे भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ा गया है और दौलतपुर चौक – तलवाडा रेल लाइन का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सोचना है कि क्या हमे ऐसी सरकार चाहिए जो देश को टुकड़ों में, जाति-धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहती है या जो भारत को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना चाहती है ? उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पुछा, ‘क्या उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए? बेंगलुरु में बम विस्फोट हुए और आरोपियों को बंगाल में शरण मिली. क्या तुष्टिकरण की राजनीति से हमारी बेटियां सुरक्षित हो सकती हैं या हमारी सीमाएं सुरक्षित हो सकती हैं?केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करने पर तुली हुई है. उन्होंने टिप्पणी की, ‘उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, इसके उद्घाटन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और राम सेतु को काल्पनिक बताया. ईवीएम बीप ऐसे लोगों को जवाब देगी.’केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस उन लोगों के बीच बांटने के लिए नागरिकों की संपत्ति और गाढ़ी कमाई छीन लेगी जो उसके वोट बैंक हैं और जिनके साथ वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा सामने आ गया है. उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से दिखाता है, आपकी मृत्यु के बाद भी वे विरासत कर के नाम पर आपको लूटते रहेंगे. मैं इसे वसूली कर कहता हूँ। उधर विधायक चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस के14 माह के शासनकाल में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के साथ हुई उपेक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री महोदय में गगरेट विधानसभा क्षेत्र में खोले गये कार्यालयों और संस्थानों पर ताला लटकाकर विकास के पहियो कोरोका और मजबूरन उन्हें राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालनी पड़ी। इससे पहले चैतन्य शर्मा ने गगरेट के कलोह जाकर स्वर्गीय पार्षद जगदीश कुमार के परिवार का दुःख दर्द बांटा और उन्हें ढाढंस बँधाया।