Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAबीडी सी अध्यक्ष को लिखा मांग पत्र,बैठक में चर्चा करके पूरा करवाने...

बीडी सी अध्यक्ष को लिखा मांग पत्र,बैठक में चर्चा करके पूरा करवाने की मांग

बंगाणा, जोगेंद्र देव आर्य:- न बीडी सी अध्यक्ष को लिखा मांग पत्र,बैठक में चर्चा करके

पूरा करवाने की मांग, जनता के मुद्दे,समस्या और मांग को पूरा करवाना हमारा उद्देश्य,

बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के पंचायत लठियाणी,तनोह वार्ड से बीडी सी सदस्य जोगेंद्र देव आर्य ने वीडी सी अध्यक्ष बंगाणा देवराज शर्मा को एक मांग पत्र लिखा। जिसमे जोगेंद्र देव आर्य ने वीडी सी सदस्य की बैठक में उक्त मांगों पर चर्चा करने और सरकार के समक्ष लाने का प्रस्ताव दिया है। आर्य ने बताया कि अध्यक्ष महोदय के समक्ष कुछ एक जनहित में मांगें रखने जा रहे हैं। आशा है कि आप उनपद गहनता से विचार कर जनहित में कार्य करेंगे। मांगें इस प्रकार हैं। आर्य ने कहा कि खंड बंगाणा के तहत फैरी के रूटों पर सूचना पट्ट लगाए जाएं और नावों के आने और जाने की समयसारिणी व किराया भी अंकित किया जाए। जिससे स्थानीय व यात्रियों सुविधा मिल सके। समय सारिणी के अंकित होने से यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। आर्य ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक पूरी होने के बाद प्रस्तावनाओं की कॉपी पंचायत समिति के सदस्यों को देने की मांग पर भी विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि गोबिन्द सागर झील के तट लठियाणी से सैंकड़ों लोग झील के आर-पार आते-जाते हैं ।

लोगों की असुविधा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ का निर्माण किया गया है, लेकिन रेशशैल्टर के आगे सडक़ की हालत खस्ता है। कृप्या सडक़ की हालत में सुधार करवाने के प्रयास भी किए जाएं। पंचायत समिति सदस्य के माध्यम से जो निधि विकास कार्यों के लिए दी जाती है। उसके भुगतान हेतू पंचायत में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरान्त कितना समय लगता है, जानकारी दी जाए। इसी के साथ एक फर्म को वैंडर बनाने के लिए कितना समय लगता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लठियाणी में स्टाफ की क्या स्थिति हैं। खंड प्राथमिक चिकित्साधिकारी से जानकारी ली जाए। रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके। आर्य ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लठियाणी को जाने वाले रास्ते की स्थिति खराब है। उसमें भी सुधार करवाया जाए। विद्युत विभाग उपमंडल बंगाणा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लठियाणी में बोल्टेज की कमी चल रही है, उसके सुधार हेतू संबंधित विभाग को कहकर सुधार किया जाए।

लठियाणी और तनोह बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों की कमी है। उसे पूरा करने का प्रयास किया जाए। लठियाणी, हेरू, कैहलवीं, सासण में रेनशैल्टर की आवश्यकता है। इसे पूरा करने हेतू संबंधित विभाग को प्रस्ताव देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लठियाणी में कम से कम १० बैड का प्रावधान करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए। इससे छह पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेेगा।आर्य ने कहा कि लठियाणी पंचायत स्थित बाजार की नालियों की साफ-सफाई करवाने हेतू लोक निर्माण विभाग को लिखा जाए। राजकीय महाविद्यालय बांगना में बॉटनी हिस्ट्री और मैथ्स विषय के प्राध्यापकों के पद रिक्त है जिसके बारे में शिक्षा विभाग से मांग की जाए कि इन पदों को तुरंत भर जाए। जोगिन्द्र देव आर्य ने कहा कि यह जनहित मुद्दे और जनता की मांगें है। जिन्हे हर संभब पूरा करवाना हमारा उद्देश्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!