दौलतपुर चौक,( संजीव डोगरा )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनेरन में भारतीय निर्वाचन आयोग द्दारा संचालित व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के अतंर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया | इस अभियान के अंतर्गत जिला के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो सके और मतदान में लोगों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित हो सके | लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने व प्रथम बार मतदान करने वाले नये पंजीकृत मतदाताओं को मताधिकार के महत्व बारे जागरुक करने के उद्देश्य से ज़िला ऊना में संचालित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कुनेरन स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया |
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जागरुकता संदेश व मतदान के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के ज़रिये विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनमानस तक मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचाने और उनके मत को सही ढंग से प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरुकता संदेश दिया।