सिरमौर जी डी शर्मा
वीरेंद्र धावक पूर्व सैनिक संगठन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सगडाह पहुंचे
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा
आज पूर्व सैनिक संगठन जिला पदयात्रा अभियान मुख्य बाजार संगडाह में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया
सिरमौर के सौजन्य से हरिपुरधार माता भंगाईनी के आशीर्वाद से अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा पैरा मेराथन धावक वीरेंदर सिंह ने पद यात्रा अभियान की शुरुआत सुबह 7:30 बजे शुरू की ।
इस पदयात्रा की अध्यक्षता मेजर जनरल अतुल कौशिक SM, AVSM एवं उनकी धर्म पत्नी सिम्मी कौशिक के द्वारा की गई। इस पदयात्रा अभियान में शामिल अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा पैरा मेराथन धावक वीरेंदर सिंह उनकी टीम, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक जिला सिरमौर के पूर्व सैनिक शामिल हुए ।अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा पैरा मेराथन धावक वीरेंदर सिंह ने कहा की इस पदयात्रा अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वीर शहीदों . एवं देशभक्तों का सम्मान, नारी सम्मान एवं सुरक्षा, नशा धीमा जहर को लेकर है ।
अतुल कौशिक मैं बताया कि हम निम्नलिखित पांच बिंदुओं पर कार्य कर रहे हैं जिसके लिए संगठन के पूर्व सैनिक का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा मुख्य बाजार में भी सभी के आशीर्वाद से इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्षेत्र वासियों का योगदान मिल रहा है
वीरेंद्र धावक ने बताया किभारत माता हमारी आन बान शान है जबकि अवैध नशे की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं आज का युवा पीढ़ी नशा अपनाना है तो शिक्षा का नशा सामाजिक कार्यों का नशा अपनाऐ प्रत्येक जन्मदिन पर अपने क्षेत्र में एक पौधा लगाकर जन्मदिन मनाया जाए
बाईट संदीप कौशिक SM पूर्व सैनिक संगठन सिरमौर