बद्दी अनवर हुसैन
नालागढ़ के जगातखाना में अवैध खनन करने वालों ने स्थानीय युवकों पर हमला करने का मामला दो दिन पहले सामने आया था स्थानीय युवकों ने जब अवैध खनन कर रहे लोगो को अवैध खनन करने से रोका था युवकों ने उनसे सिर्फ़ इतना कहा था की जहां वह खनन कर रहे है वह गाँव का श्मशान घाट की ज़मीन है और यहाँ पर खनन ना करके कहीं दूसरी जगह जाकर खनन कर ले इसी बात को लेकर अवैध खनन करने वालों ने कुछ लड़के बुलाकर स्थानीय युवकों पर हमला कर दिया जिस्मे दो युवकों को सर पर गंभीर चोटे आयी और उन्हें नालागढ़ अस्पताल भर्ती कराया गया एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुँची और घटना की पूरी जानकारी ली उन्होंने परिवार जनों को आश्वासन दिया की आरोपियों पर पुलिस सख़्त से सख़्त कारवाहीं करेंगी और किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
युवकों के रिश्तेदार हरबंस पटियाल ने बताया की खनन करने वालों के हौसले क्षेत्र में बुलंद है और गाँव के श्मशान घाट की ज़मीन को बचाने के लिए जब युवकों ने खनन करने वालों को रोका तो उन्होंने युवकों पर हमला कर दिया एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ से उन्होंने बातचीत की है और आरोपियों पर सख़्त कारवाही करने की माँग की है