हिमाचल ख़बर :-मान्यता न मिलने के खिलाडि़यों को गिरा मनोबल
प्रदेश की युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से खेल पालिसी 25 साल से नहीं हुई अपडेट
ओलपिंक एसोसिएशन की ओर से होने वाली खेलों को मिल रही मान्यता
- कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के चैयरमैन जनक राज ने कहा कि प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने अपनी खेल पालिसी को 25 साल से अपडेट नहीं किया है। 1999 के बाद इस पालिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। जिससे फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली साउथ ऐशियन, कामनवेल्थ, एशियन व वल्रर्ड चेंपियन खेलों को मान्यता नहीं दी गई है। जिससे खिलाड़ियों को मनोबल गिर रहा है। साउथ एशियन खेल में मेडल लाना अपने आप में बहुत बड़ा योगदान है लेकिन उसे भी कोई मान्यता नहीं है। जबिक अन्य राज्यो में ऐसा नहीं है। प्रदेश में केवल ओलंपिक एसोशिएन की ओर से कराई जाने वाले इवेंट को मान्यता मिल रही है। अभी हालमें साउथ एशियन खेल में शूटिंग में चंबा का फरहान मिश्रा व एशियन खेलो में दामन जमवाल सिल्वर मेडल जीत कर आया लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। फैडरेशन की ओर से केवल सीनियर नेशनल व स्टेट नेशनल को भी मान्यता दी जा रही है।