दौलतपुर चौक :(संजीव डोगरा)
ग्राम पंचायत पिरथीपुर में गगरेट के एक निजी अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 262 मरीजों की आँखे जांची गयी जबकि 12 नेत्ररोगी ऑपरेशन के लिए चयनित किये गये। ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार ने बताया कि इस नेत्र जाँच शिविर में डॉ अमन दीप अरोड़ा एवम डॉ राघव राघव, ज्योति, खुशबू, विपिन, गौरव इत्यादि की टीम ने निःशुल्क सेवाएं थी और मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि जो 12 नेत्र रोगी चयनित किये गये हैं उनका निःशुल्क आँखों का ऑपरेशन करवाया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड पंच प्रवीण, सीमा, अनीता, निर्मला देवी के इलावा यशपाल, रोमी, नीटू,गुरमेल इत्यादि उपस्थित रहे।