Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHARYANAविधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था...

विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष फोकस:-सुशील सारवान


कुरुक्षेत्र ,अश्विनी वालिया:-विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष फोकस:सुशील सारवान
5 सितंबर को होगा विधानसभा आम चुनाव 2024 का नोटिफिकेशन, चारों विधानसभाओं में 7 लाख 70 हजार 356 मतदाता करेंगे मतदान, विस चुनावों को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए 67 सेक्टर अधिकारी

)जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस रहेगा। इस जिले में पुलिस प्रशासन की तरफ से 810 बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा पंजाब के साथ लगते गांव कुम्हार माजरा, अधोया, टयूकर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर निरंतर चेकिंग की जाएगी और शहरों व गांवों में भी अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए जाएंगे और हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। इस जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या के आधार पर 810 बूथ बनाए गए है, इसमें 609 ग्रामीण और 201 शहरी क्षेत्र में है। यह बूथ 512 लोकेशन पर बनाए गए है। इनमें 427 लोकेशन ग्रामीण क्षेत्र और 85 शहरी क्षेत्र में है। इस जिले में 17615 मतदाता की आयु 18 से 19 वर्ष के बीच में है तथा 9253 मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से उपर, 448 मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से उपर तथा 7497 पीडब्ल्यूडी मतदाता है।
उन्होंने कहा कि जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चार-चार मॉडल, महिला, युवा व पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए गए है, जिनमें लाडवा विधानसभा में ठाकरी देवी राजकीय स्कूल, शाहबाद में सीनियर सेकेंडरी राजकीय स्कूल, थानेसर में सेठ टेक चंद स्कूल व पिहोवा में नगर पालिका कार्यालय में मॉडल बूथ स्थापित किया गया है। इसी प्रकार लाडवा में राजकीय स्कूल, शाहबाद में आर्य कन्या स्कूल, थानेसर में बाल भवन स्कूल, पिहोवा में जीपीएस गढ़ी लांगरी में महिला बूथ, युवा बूथ की स्थापना लाडवा के राजकीय स्कूल नंबर पीएसआई123, शाहबाद के खानेवाल खालसा स्कूल, थानेसर के महाराणा प्रताप स्कूल व पिहोवा के राजकीय स्कूल में की गई है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी बूथ की स्थापना लाडवा के पब्लिक स्कूल बण, शाहबाद के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थानेसर के राजकीय पब्लिक स्कूल व पिहोवा के टेगौर पब्लिक स्कूल में की गई है।


5 सिंतबर को होगा विधानसभा आम चुनाव 2024 का नोटिफिकेशन
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए नोटिफिकेशन 5 सितंबर 2024 को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर होगी। इन नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 13 सितंबर को होगा और 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिया जा सकता है। इस शैडयूल के अनुसार 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी और 10 अक्टूबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करवानी होगी।
चारों विधानसभाओं में 7 लाख 70 हजार 356 मतदाता करेंगे मतदान


उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभाओं में 7 लाख 70 हजार 356 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन चुनावों में 2244 सर्विस मतदाता भी शामिल है। इस जिले की लाडवा विधानसभा में 1 लाख 95 हजार 916 मतदाताओं में 1 लाख 1 हजार 244 पुरुष, 94670 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर की वोट है। इसी प्रकार शाहबाद विधानसभा में 1 लाख 71 हजार 70 मतदाताओं में 89313 पुरुष, 81755 महिलाएं, 2 थर्ड जेंडर, थानेसर विधानसभा में 2 लाख 16 हजार 937 मतदाताओं में 1 लाख 12 हजार 102 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 832 महिलाएं, 7 थर्ड जेंडर तथा पिहोवा विधानसभा में 1 लाख 86 हजार 433 मतदाताओं में 96525 पुरुष, 89904 महिलाएं तथा 4 थर्ड जेंडर की वोट शामिल है। विस चुनावों को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए 67 सेक्टर अधिकारी


विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में 67 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 24 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 फ्लाईंग स्क्वायड टीम, 24 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 4 वीडियो सर्विलांस टीम नियुक्त की है। इसके अलावा चुनाव खर्चा निगरानी टीम का भी गठन किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!