सवारघाट सुभाष चंदेल
अंडर 19 लडकीयों की खंड स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता में बैहल की छात्राओं ने कबड्डी और मार्च पास्ट की ट्राफियों पर अपना कब्जा किया
और आज स्कुल पहुंचने पर समस्त स्टाफ ने खिलाडीयों का ढोल की थाप पर हार पहनाकर सवागत किया और इस जश्न पर समस्त स्टाफ बच्चों ने खुब निर्तय किया इस मौके पर एस एम सी के प्रधान राजपाल पुर्व एस एम सी केवल करिषण सहित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया
बताते चले कि लडकीयों कि तीन दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता नांगे ठाकर हुई जिसमें कबड्डी का फाइनल मुकाबला बैहल ओर टरवाड के बीच करवाया गया जिसमें बैहल टीम ने 26 अंक बनाये और टरवाड की टीम मात्र 13 अंक पर सिमट गयी एक तरफा मुकाबले में बैहल की टीम ने कबड्डी मैच की ट्राफी अपने नाम की और मार्च पास्ट में भी ट्राफी पर भी अपना कब्जा किया
सबसे बडी बात ये है कि 7 खिलाडीयों में से 6 खिलाडीयों अंजली धीमान,महक चौधरी आरती कुमारी अंकिता ठाकुर दीपिका नताशा ठाकर की सेलेकशन जिला खेलकुद प्रतियोगिता कबड्डी के लिये हुई है जो कि क्षेत्र के लिये गर्व का विषय है इसके अलावा जसविंदर कौर पुजा भारती शर्मा का चयन खो खो के लिये हुआ है स्कुल के प्रधानाचार्य मदन लाल ने कहा कि हमारी लडकीयों ने अंडर19 खेलकुद प्रतियोगिता में बढिया प्रदर्शन करके स्कुल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है और हम आपके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं इस मोके पर पुर्व एस एम सी प्रधान केवल करिषण चौधरी द्वारा बच्चों को लड्डु बांटे