Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homeस्वारघाटअंडर 19 लडकीयों की खंड स्तरीय खेल‌ कुद प्रतियोगिता में बनी विजेता

अंडर 19 लडकीयों की खंड स्तरीय खेल‌ कुद प्रतियोगिता में बनी विजेता

सवारघाट सुभाष चंदेल

अंडर 19 लडकीयों की खंड स्तरीय खेल‌ कुद प्रतियोगिता में बैहल की छात्राओं ने कबड्डी और मार्च पास्ट की ट्राफियों पर अपना कब्जा किया
और आज स्कुल पहुंचने पर समस्त स्टाफ ने खिलाडीयों का ढोल की थाप पर हार पहनाकर सवागत किया और इस जश्न पर समस्त स्टाफ बच्चों ने खुब निर्तय किया इस मौके पर एस एम सी के प्रधान राजपाल पुर्व एस एम सी केवल करिषण सहित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया

बताते चले कि लडकीयों कि तीन दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता नांगे ठाकर हुई जिसमें कबड्डी का फाइनल मुकाबला बैहल ओर टरवाड के बीच करवाया गया जिसमें बैहल टीम ने 26 अंक बनाये और टरवाड की टीम मात्र 13 अंक पर सिमट गयी एक तरफा मुकाबले में बैहल की टीम ने कबड्डी मैच की ट्राफी अपने नाम की और मार्च पास्ट में भी ट्राफी पर भी अपना कब्जा किया

सबसे बडी बात ये है कि 7 खिलाडीयों में से 6 खिलाडीयों अंजली धीमान,महक चौधरी आरती कुमारी अंकिता ठाकुर दीपिका नताशा ठाकर की सेलेकशन जिला खेलकुद प्रतियोगिता कबड्डी के लिये हुई है जो कि क्षेत्र के लिये गर्व का विषय है इसके अलावा जसविंदर कौर पुजा भारती शर्मा का चयन खो खो के लिये हुआ है स्कुल के प्रधानाचार्य मदन लाल ने कहा कि हमारी लडकीयों ने अंडर19 खेलकुद प्रतियोगिता में बढिया प्रदर्शन करके स्कुल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है और हम आपके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं इस मोके पर पुर्व एस एम सी प्रधान केवल करिषण चौधरी द्वारा बच्चों को लड्डु बांटे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!