Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeKANGRAपठानकोट से अगवा बच्चे को ढूंढ निकालने वाले देवभराडी़ के युवाओं को...

पठानकोट से अगवा बच्चे को ढूंढ निकालने वाले देवभराडी़ के युवाओं को नूरपुर विधायक ने किया सम्मानित

नूरपुर, भूषण शर्मा, जान की परिवार ना करते हुए युवाओं ने किया प्रशंसनीय कार्य पठानकोट से अगवा बच्चे को ढूंढ निकालने वाले देवभराडी़ के युवाओं को, नूरपुर विधायक ने किया सम्मानित जान की परिवार ना करते हुए युवाओं ने किया प्रशंसनीय कार्यपुलिस का सहयोग कर निभाया हिमाचली होने का कर्तव्य

एंकर -बहादुर और निष्ठा किसी की मोहताज नहीं होती , यह साबित कर दिखाया है पंचायत लोहार पुरा देवभराड़ी के युवाओं ने!
आपको जानकारी दे दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर पठानकोट के स्याली रोड़ से अगवा किए बच्चे की खबर तेजी से वायरल होने लगी तथा खबरों में दिखाया गया कि अभी अभी पठानकोट से एक स्कूली बच्चे को अगवा कर एक स्विफ्ट कार तेजी से हिमाचल की ओर भागी है!
सोशल मीडिया पर चलने वाली यह खबर जैसे ही नूरपुर के युवाओं ने देखी तो तुरंत हरकत में आए और जगह-जगह पर हिमाचल पंजाब के बॉर्डर पर चौकसी रखनी शुरू कर दी तथा देवभराडी़ के पास चक्की खड्ड पर बने पुल के नीचे से बच्चे को ढूंढ निकाला तथा उसे पंजाब पुलिस के सुपुर्द करते हुए इंसानियत निडरता तथा साहस का अद्भुत उदाहरण इन युवाओं ने पूरे देश को दिया!

वीओ -वहीं दूसरी तरफ नूरपुर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने इन युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सभी युवा बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी खुद की जान जोखिम में डालकर बच्चे के जीवन की रक्षा करते हुए पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग किया है!उन्होंने कहा कि यह सभी युवा बधाई के पात्र हैं! क्योंकि बच्चे के माता-पिता के जीवन में एक तरह का अंधेरा हो चुका था! उनके जीवन में उजाला भरकर एक मिसाल पेश की है मैं सभी युवाओं को हार्दिक बधाई देता हूं!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!