Tuesday, January 21, 2025
Google search engine
HomeBlogआखिर पांच दिन बाद कर्मियों को मिली सैलरी

आखिर पांच दिन बाद कर्मियों को मिली सैलरी

हिमाचल ख़बर :-आखिर पांच दिन बाद कर्मियों को मिली सैलरी, पेंशनर अभी इंतजार में अब पेंशनरों को 10 सितंबर को पेंशन देगी हिमाचल सरकार
पगार वाले दिन ही 700 करोड़ का लोन भी लिया ब्याज के साथ 15 साल बाद लौटानी होगी धनराशि तीन महीने के लिए बचा 1617 करोड़ रुपए लोन सीएम ने अगले महीने पहली तारीख को ही वेतन देने का दिया है भरोसा


राज्य के दो लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को आखिरकार महीने के पांचवें दिन वेतन मिल गया। गुरुवार सुबह ही स्टेट बैंक के खाता धारक कर्मचारियों को सैलरी का मैसेज आ गया, जबकि अन्य बैंकों के लिए दोपहर तक यह मैसेज आया। इससे सरकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि ऐसा हिमाचल में पहली बार हुआ है। कर्मचारियों की सैलरी पर 1200 करोड़ का भुगतान किया गया है। अब राज्य सरकार 10 सितंबर को पेंशनरों को पेंशन का भुगतान करेगी। इसके लिए 800 करोड़ की जरूरत है, लेकिन सैलरी देने के दिन ही राज्य सरकार ने 700 करोड़ लोन ओपन मार्केट से उठाने का फैसला ले लिया। यह लोन 10 सितंबर को होने वाली बोली के जरिए मिलेगा और 11 सितंबर को राज्य सरकार के कोषागार में राशि आ जाएगी। राज्य सरकार को 700 करोड़ की यह धनराशि ब्याज के साथ 15 साल बाद लौटानी होगी। इस लोन के बाद राज्य सरकार के पास अगले तीन महीने के लिए 1617 करोड़ की लिमिट बच गई है।

यानी दिसंबर तक सिर्फ 1617 करोड़ ही राज्य सरकार ऋण के रूप में उठा पाएगी। गौरतलब है कि पिछले कल ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया था कि ट्रेजरी में आने वाले पैसे के हिसाब से इस बार पांच तारीख को वेतन और 10 तारीख को पेंशन दी जाएगी। छह सितंबर को रिवेन्यू डिफिसिट ग्रांट के 520 करोड़ और 10 सितंबर को केंद्रीय करों में हिमाचल के हिस्से के 740 करोड़ आने हैं। इस शेड्यूल से राज्य सरकार ने लोन पर ब्याज के तौर पर ही दो करोड़ 85 लाख बचाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!