बिलासपुर ,सुभाष चंदेल :-गोबिंदसागर झील में क्रूज-शिकारा लांच करने की तैयारी, अब गोवा जाने की जरूरत नहीं 15 सितंबर के बाद शुभारंभ को मुख्यमंत्री से लिया जाएगा समय कोलडैम में भी शुरू होंगी वाटर एक्टिविटीज सीएम जल्द करेंगे आगाज अब हिमाचल के लोगों को गोवा जाने की जरूरत नहीं है। क्रूज की सैर गोबिंदसागर में की जा सकेगी। जल्द ही क्रूज बिलासपुर पहुंच रहा है। आने वाले समय में बिलासपुर जिला पर्यटन क्षेत्र में देश के नक्शे कदम पर सामने आएगा। हिमाचल का बिलासपुर ऐसा पहला जिला बनेगा, जहां गोबिंदसागर झील के साथ ही कोलडैम में भी क्रूज व शिकारा नजर आएंगे और दोनों ही जलाशय पर्यटन आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
जिला प्रशासन ने सबसे पहले गोबिंदसागर झील में क्रूज व शिकारा लांच करने की तैयारी कर ली है। 15 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों से वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज का शुभारंभ करवाने की योजना है। खास बात यह है कि खुद सीएम ने विधानसभा सत्र में बिलासपुर डीसी की इस प्रोजेक्ट को लेकर तारीफ की है। बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज जल्द ही शुरू की जा रही हैं, जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले दस से पंद्रह दिनों में क्रूज व शिकारा यहां पहुंच जाएंगे। अभी तक जैट स्की, हाइटेक मोटरबोटें और रेस्क्यू बोट्स इत्यादि बिलासपुर पहुंच चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि झील में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि पंद्रह सितंबर तक जलाशय में वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, उसके बाद यह एक्टिविटीज आरंभ हो जाएंगी। यह जिला प्रदेश का ऐसा पहला ही जिला है,