धर्मशाला राकेश कुमार :-निबंध लेखन में रितिका ने हासिल किया पहला स्थान भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दीं पखवाडे का आयोजन जी.ए.वी स्कूल कांगडा में किया गया। हिन्दी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन व उत्थान, विकास के उद्वेश्य से ज़िला भाषा एव संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा स्कूली बच्चों की हिन्दीं भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 06 सितम्बर 2024 को प्रातः 10.30 बजे किया गया।
कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्यतिथि तहसीलदार कांगडा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में जी.ए.वी स्कूल की प्रधानाचार्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही । इस अवसर पर ज़िला से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निबन्ध लेखन प्रतियोेगिता में जी.ए.वी स्कूल कांगडा की रितिका ने प्रथम ,कंगना रा.वरि0 मा0 वि. वीरता ने द्वितीय तथा रिद्विमारा. वरि0 मा. वि. न्यू कांगडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में एंजल रेनबोइन्टरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां ने प्रथम व काशवी रा0 व0 मा0 वि0 खैरा ने दूसरा तथा जी.ए.वी कंांगडा की कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।हिन्दी़ प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में अंशिका जी.ए.वी कांगडा ने प्रथम व अंशिका मेहता रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना ने दूसरा तथा कुश मेहरा रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना ने तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को ममैन्टों देकर पुरस्कृत किया गया।निर्णायकमंडल के रूप में, अश्वनी धीमान,युगल डोगरा व यश पाल सिंह हिन्दी प्रवक्ता रा0वरि0 मा0 वि. त्यारा ने भूमिका निभाई। अन्त में जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने विभागीय गतिविधिया ेंपर प्रकाश डाला तथा राजभाषा हिन्दी की अस्मिता/सम्मान दिए जाने हेतु उपस्थित गणमान्य व विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों व बच्चों से हिन्दीं के उन्नयन व विकास हेतु कारगर पग उठाए जाने पर बल दिया।