धर्मशाला राकेश कुमार :-धर्मशाला में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर के 8 पदों के लिये साक्षात्कार
धर्मशाला, 6 सितम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने जानकारी दी कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, धर्मशाला द्वारा मैनेजर के 8 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है व आयु सीमा 28 से 45 वर्ष तक रखी गई है। कम्पनी द्वारा मैनेजर के पदों हेतु 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक आवेदक 9 सितम्बर, 2024 को सुबह 10ः30 बजे अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उप रोजगार कार्यालय, धर्मशाला में कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8580686499 पर संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर दिख रही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।