Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAहटली कल्ब में ढोल नगाड़ों से हुई झंडा रस्म अदा सैंकड़ो भक्तो...

हटली कल्ब में ढोल नगाड़ों से हुई झंडा रस्म अदा सैंकड़ो भक्तो ने लिया भाग

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- हटली कल्ब में ढोल नगाड़ों से हुई झंडा रस्म अदा, सैंकड़ो भक्तो ने लिया भाग, तीन अक्टूबर से 13 अक्तूबर तक हटली कलामंच पर होगी शुद्ध रामायण, कल्ब ने की रिहर्सल शुरू



बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शुरू हो रही 66 बीं शुद्ध रामायण मंचन के उपलक्ष्य पर वेद मंत्रों से झंडा रस्म अदा की गई। पच्चीस फीट झंडे को पहले ढोल नगाड़ों और बाजों से हटली बाजार घुमाया गया। उसके बाद हटली कलाम्ंच पर झंडा रस्म अदा करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद क्लब के कलाकर एवम प्रसिद्ध गायक डा केशवानंद शर्मा द्वारा संकीर्तन करके समय और वातावरण को श्री राम मय बनाया गया। बही देश के प्रथम युवा व्यवसाई और दीवा एप्प के फाउंडर सीईओ कल्ब के बेहतर कलाकर अंकुश वर्जाता ने भी भजनों से पंडाल को मंत्र मुग्ध किया। उसके बाद आरती के साथ सैंकड़ो की संख्या में आए श्री राम भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। क्लब के संचालक एवम मीडिया प्रभारी विपन साजन एवम महा सचिव संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्ब बीते 66 वर्षो से शुद्ध रामायण का मंचन करता आ रहा है। बुजुर्गो द्वारा शुरू की गई धार्मिक प्रथा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि श्री रामलीला में दर्शकों के लिए बैठने लिए कुर्सियां,चायपान की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाती है। हर दिन कलाकार बेहतर अभिनय करके श्री राम जी द्वारा बताए पद चिन्हों पर चलने के लिए समाज को प्रेरित करते है। क्लब की महिला बिंग की प्रधान ज्योति वरजाता एवम महासचिव बबीता साई ने कहा कि श्री राम नाटक क्लब हटली बेहतर कार्य कर रहा है।

एक तरफ श्री रामायण में बताई गई श्री राम जी की मर्यादाओं को मंचन के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचा रहे है। दूसरा मंच पर श्री मद भागवत कथा और श्री राम कथा करके समाज को भक्ति मय बना रहे है। बही कमेटी बिलकुल पारदर्शता से हर कार्य और जनता द्वारा दिए गए दान को कल्ब की बेहतरी की लिए खर्च कर रही है। और एक माह रिहर्सल करके दस दिन नवरात्रों में प्रभु मंचन करके एक बढ़िया संदेश और श्री राम जी की मर्यादाओं को दर्शा रहे है। वही श्री राम नाटक कल्ब का हर कलाकार डेढ़ माह फ्री सेवा करते हैं। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान स्वर्ण सिंह, प्रधान मदन सोनी वरिष्ठ उपप्रधान दिनेश खत्री, महासचिव संजय सोनी,सचिव सुरेंद्र राणा,कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा,सह कोषाध्यक्ष विवेक शील शर्मा, ऑडिटर हंसराज वर्जाता,सोनू फौजी रिवाड, निदेशक कमल देव शर्मा, पूर्ण सिंह राणा,मदन गोपाल,उपप्रधान कुलदीप शर्मा,अजमेर सिंह, सुशील रिंकू रिवाड़ , राज कुमार धीमान ,किशन देव शर्मा,किशन दत्त शास्त्री,अजमेर सिंह, बिकास सोनी, सुमित सहगल, आयुष धीमान, शुभम शर्मा के अलावा सैंकड़ो भक्तो ने झंडा रस्म में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!