बिलासपुर, सुरेन्द्र जम्वाल:-
हरियाणा प्रांत के दो युवकों से पुलिस ने किरतपुर -मनाली फोरलेन पर जिला बिलासपुर के मंडी – भराड़ी क्षेत्र में वोल्वो बस के निरीक्षण के दौरान पकड़ी 544 ग्राम चरस पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई की आरंभ चरस सहित पकड़े गए इन युवकों की पहचान हुई 30 वर्षीय जितेंद्र व 25 वर्षीय मंजीत कुमार निवासी सिकंदरपुर.बड़ा तहसील मानेसर जिला गुडगांव.हरियाणा के रूप में इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने की पुष्टि l एसपी कार्यालय परिसर बिलासपुर, एसपी शिव कुमार चौधरी के एवं कार्यालय के दृश्य l
बिलासपुर सदर पुलिस ने गत शुक्रवार देर रात कीरतपुर.नेरचौक फोरलेन पर मंडी.भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी बस से दो युवकों से 544 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने कीरतपुर.नेरचौक फोरलेन पर जिला बिलासपुर के मंडी.भराड़ी के पास नाका लगाया हुआ था । पुलिस टीम द्धारा वहंां पर आने जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान कुल्लू की तरफ से आई लग्जरी बस बस नंबर एचआर 63डी.3896 को निरीक्षण के लिए रोका।निरीक्षण के दौरान पुलिस ने सीट नंबर 37 व 38 पर बैठे दो युवकों से यह चरस बरामद की। बाद में आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र निवासी सिकंदरपुर.बड़ा तहसील मानेसर जिला गुडगांव.हरियाणा व 25 वर्षीय मंजीत कुमार निवासी सिकंदरपुर.बड़ा तहसील मानेसर जिला
गुडगांव.हरियाणा के रूप में हुई है। उधर इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों रूपों के बीच पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है l पुलिस गहनता से यह भी जांच कर रही है कि आरोपी चरस की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां ले जा रहे थे l इस काले गोरख धंधे में और कितने लोग शामिल है इन सभी बातों को मध्य नजर रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है l