हिमाचल ख़बर:-हिमाचल में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 6 अक्टूबर को, एबीवीपी ने रखा 60000 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 6 अक्तूबर को करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के लिए 16 सितंबर से 28 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगी। इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल में 60 हजार विद्यार्थियों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि नवीं से बारहवीं के छात्र सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नकद पुरुष्कार राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रथम आने वाले को 31हजार द्वितीय को 21 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले को 15 हजार राशि दी जाएगी। नेगी ने बताया कि 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये अच्छा अवसर होता है। जिससे उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि के साथ ही तैयारी का अनुभव हो जाता है।