जवाली से राजेश कतनौरिया :-उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत कैहरियां निवासी हरबन्सी देवी पत्नी केवल सिंह को जल शक्ति विभाग जवाली द्वारा बार-बार पानी का भारी-भरकम बिल थमा दिया जा रहा है जिससे अब उपभोक्ता परेशान हो चुका है। उपभोक्ता हरबन्सी देवी ने कहा कि हमारे घर में वर्षों पहले का नल लगा हुआ है
तथा वर्ष 2016 में हमारा क्षेत्र नगर पंचायत जवाली के अधीन आ गया तथा उस समय हमें नगर पंचायत के हिसाब से पानी का बिल आता रहा जिसकी हम अदायगी भी करते रहे लेकिन वर्ष 2021 में हमारे एरिया को ग्राम पंचायत कैहरियां में सम्मिलित कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी जल शक्ति विभाग लगातार पानी का बिल भेजकर परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार विभाग ले कार्यालय में जाकर उनको इस बाबत अवगत करवाया, पंचायत प्रधान से भी लिखवा कर दिया लेकिन फिर भी कोई हल नहीं हुआ। उपभोक्ता हरबन्सी देवी ने कहा कि अब फिर से जल शक्ति विभाग ने 1977.98 रुपए का बिल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी विभाग अपनी गलती को ठीक नहीं कर रहा है। उन्होंने चेताया कि अब मैं विभाग के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा।
इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के सहायक अभियंता पवन कौंडल ने कहा कि त्रुटिवश ऐसा हो गया होगा। उन्होंने कहा कि इसको ठीक किया जाएगा।