बिलासपुर,सुभाष चंदेल :-
बिलासपुर में पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने० नशा माफिया के खिलाफ हल्ला बोला व निकाली विशाल जागरूकता रैली । जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने लिया भाग इस दौरान बंबर ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक चंद्रशेखर की कार्यप्रणाली पर भी उठा प्रश्न चिन्ह । पुलिस द्धारा भी कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ताकि कोई घटना न घटित न हो। इस अवसर पर पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने निकाली विशाल जागरूकता रैली इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सहित भाजपा पर जमकर साधा निशाना उन्होंने कहा गत 23 फरवरी को वह रेलवे प्रोजेक्ट में बिलासपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने के मुददे पर चर्चा करने गए थे लेकिन वहां पर चिटटा तस्करों ने उन पर जानलेवा हमला कर कर दिया बल्कि उन पर हमला करवाने के लिए हरियाणा से शूटर को बुलाया गया था। जिसे आज तक नहीं पकडा गया उन्होंने मुख्यमंत्री से माग करते हुए कहा भाजपा विधायक,चिटटा तस्कर व एक पुलिस अधिकारी की फोन पर हुई आपसी बातचीत की रिकार्डिंग की जांच उच्च न्यायालय के पीठासीन न्यायधीश से जाँच करवाने की मांग की है। ताकि दूध का दूध व पानी हो सके
बंबर ठाकुर के द्वारा बिलासपुर में आयोजित की गई रैली जनसभा एवं डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र प्रेषित करने दृश्य lबिलासपुर में पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने म नशा माफिया के खिलाफ हल्ला बोला एवं विशाल जागरूकता रैली निकाली । जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। वहीं , पुलिस द्धारा भी कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ताकि कोई घटना न घटित न हो। इस अवसर पर पीसीसी महासचिव एवं पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने विशाल जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गत 23 फरवरी को वह रेलवे प्रोजेक्ट में बिलासपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने के मुददे पर चर्चा करने गए थे। लेकिन वहां पर चिटटा तस्करों ने उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। बल्कि उन पर हमला करवाने के लिए हरियाणा से शूटर को बुलाया गया था। जिसे आज तक नहीं पकडा गया है । उन्होंने मुख्यमंत्री से माग करते हुए कहा कि भाजपा विधायक,चिटटा तस्कर व एक पुलिस अधिकारी की फोन पर हुई आपसी बातचीत की रिकार्डिंग की जांच उच्च न्यायालय के पीठासीन न्यायधीश से करवाने की मांग की है। ताकि दूध का दूध व पानी हो सके। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता उनकी राजनीति को खत्म करवाने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने गत 20 जून को घटित गोली कांड की घटना को एक षडयत्र करार देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्धारा जानबूझकर उनके परिवार को इस घटना में फंसाने का प्रयास किया है । बल्कि भाजपा नेताओं के बिलासपुर में चिटटा तस्करों के बचाव में एक रैली का आयोजन किया । जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व अन्य नेता शामिल रहे। जबकि नशे से कई युवाओं का जीवन नष्ट हो चुका है । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिटटा तस्करों के खिलाफ मौत की सजा सहित सख्त कानून बनाया जाए । व उसमें संपति कुर्क करने का भी प्रावधान किया जाए। इसके बाद उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखंिवंद्र सुक्खु को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष देशराज ठाकुर, शहरी अध्यक्ष हुसैन अली, प्रवीण शर्मा, जिला महासचिव मस्त राम वर्मा, बिजली महंत,बसपा जिला अध्यक्ष अमर नाथ खुराना सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।