Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeMANDIइटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए संस्कृति सदन प्रस्तावित

इटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए संस्कृति सदन प्रस्तावित

मंडी, 30 अप्रैल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि इटीपीबीएस की स्कैनिंग करके मतगणना और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए संस्कृति सदन प्रस्तावित किया गया है। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) और पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती के लिए आईटीआई मंडी का भवन प्रस्तावित किया गया था लेकिन जगह की कमी के कारण इसमें बदलाव किया गया है।
संस्कृति सदन में ईटीपीबीएस से आए मतपत्रों की स्कैनिंग के लिए 30 टेबल और स्कैनिंग उपरांत ईटीपीबीएस की गिनती और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 25 टेबल लगाए जाऐंगे। जोगिन्द्रनगर, सरकाघाट, मंडी और सुंदरनगर में प्रस्तावित मतगणना केन्द्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उन्होंने इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह समय पर जनसभा, रैली या रोड शो आयोजित करने की ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन करें ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पडे़।
अपूर्व देवगन ने बताया कि ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2 मई को आयोजित होगी। इसके उपरांत ईवीएम को सभी 10 विधानसभाओं में भेजा जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि 10 मई को छुट्टी वाले दिन भी लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करना सुनिश्चित करें। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन बिना एमसीएमसी की प्री सर्टिफिकेशन के बिना प्रसारित न करें।
बैठक में सीपीआई(एम) से गोपेन्द्र कुमार, कांग्रेस पार्टी से उपेन्द्र शर्मा और संजय, भारतीय जनता पार्टी से कर्णवीर, बहुजन समाज पार्टी से नरेन्द्र कुमार और तारा सिंह, तहसील निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!