बद्दी,सावस्तिक गौतम:-बद्दी में पहले एसडीएम के रूप में विवेक महाजन ने संभाला पदभार पदभार संभालकर बोला शहर में स्वच्छता व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर करेंगे काम
कई सालों के बाद अब बद्दी में एसडीएम का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की सबसे बड़े उपमंडल नालागढ़ के अब दो टुकड़े होकर दून विधानसभा यानी बद्दी में अब अपना एसडीएम कार्यालय व एसडीएम होगा। ऊना से ट्रांस्फर होकर बद्दी पहुंचे विवेक महाजन ने बद्दी में पहले एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उनके बद्दी पहुंचने पर तहसील कार्यालय के पदाधिकारियों व अन्य संस्थाओं के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान खास बातचीत में उन्होंने बताया कि बद्दी प्रदेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां इस क्षेत्र की समस्याओं को समझना मेरी प्राथमिकता है और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी समस्याओं पर कार्य किया जाएगा। मैनें पाया है कि बद्दी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की हालत सही स्थिति में नहीं है। इसमें पुलिस के साथ मिलकर इसे बेहतर बनाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सड़कों के किनारे व आसपास फैली गंदगी को भी साफ किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नालागढ़ अभी तक दून विधानसभा की सभी पंचायतें उप मंडल नालागढ़ के अधीन थी। लोगों को सभी कार्याें के लिए दूर दूर से नालागढ़ पहुंचना पड़ता था। दो विधानसभा के भार के चलते नालागढ़ उपमंडल कार्यालय 77 पंचायतों वाला सबसे बड़ा उप मंडल था। अब आधी पंचायतें दून यानी बद्दी एसडीएम कार्यालय के अधीन होने से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संतुलन बनेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। राजस्व विभाग के दिनेश कुठारिया,कमलेश कुमार,राज कुमार आदि ने एस डी एम का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच देकर बधाई दी।