तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:-14 सितम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा
उप तहसील जोल के तहत शिवालिक सेवा समिति सोहारी के तत्वाधान में 14 सितंबर 2024 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला हारसा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा | जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी तथा साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी क्षेत्रीय अस्पताल ब्लड बैंक ऊना के सहयोग से लगाया जाएगा ,गौरतलब है कि शिवालिक सेवा समिति पिछले 48 वर्षों से इस क्षेत्र में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से नि:शुल्क सेवाएं देती आ रही है |
इस की जानकारी शिवालिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश गर्ग ब सचिव राजेश शर्मा ने दी| उन्होंने बताया की ऐसे चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य स्थानीय जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है तथा लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा सेहतमंद रहने के तरीकों के बारे में जानकारी देना है| उन्होंने जरूरतमंद अभ्यार्थियों
को अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का आग्रह किया है| जरुरतमन्द अभ्यार्थियों को नि:शुल्क दवाइयां व नजर के चश्में भी वितरित किए जाएंगे |