बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :-
विकास खंड बंगाणा के तहत पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव आर्य ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा लोक निर्माण विभाग से संबंधित पंचायत लठियाणी के गाँव हेरू, लठियानी तनोह, पंचायत के गाँव डडयार, कैहलवीं और सासण में सड़क के किनारे कोई भी रेन शैल्टर नहीं है। जिसके चलते गर्मी में धूप से और बरसात के मौसम में बारिश से आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कृपया इन स्थानों पर रेनशैल्टर बनवाने का ज्ञापन दिया।