नूरपुर ,भूषण शर्मा:-
नूरपुर में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले एसडीएम नूरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ज्ञापन देकर प्रदेश में बाहरी लोगों के प्रदेश में बसने पर अंकुश लगाने की की अपील नूरपुर में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर प्रदेश में बाहरी लोगों के प्रदेश में बसने पर अंकुश लगाने की अपील की है ।
वीओ -विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से बासा बजीरां प्रधान उदय पठानियां ने कहा कि हाल ही में संजोली में हुई घटना काफी दुःखदाई घटना है । उन्होंने कहा कि उक्त घटना से हमे सीख लेते हुए आगे से ऐसी घटना न घटे इसके लिए एकजुट होना होगा ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह -जगह अबैध मस्जिदें बनाई जा रही है ।जोकि कहीं न कहीं आने बाले समय में बड़े खतरे का कारण बन सकती हैं । उंन्होने कहा कि हमें हिमाचली मुसलमानों से अपति नहीं है मगर जो बाहर से रोहिंग्या मुसलमान आते हैं वही लोग आकर प्रदेश के मुसलमानो को भड़काते हैं ।
वीओ -पदरेहड़ पंचायत प्रधान सिकंदर राणा ने बताया कि बाहरी लोगों द्बारा रेहड़ी -फड़ी लगाते हुए जहां एक तरफ हिमाचलियों का रोजगार छीन रखा है तो वही क्षेत्र में अशांति जैसा माहौल भी यही लोग पैदा करते हैं । उंन्होने स्थानीय प्रशासन व सरकार से भी अपील की है कि बाहरी लोगों के पहचान पत्र चैक करे ताकि पता चल सके कि वह कहां से व किस उद्देश्य से प्रदेश में रह रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार को ठोस रणनीति के तहत इनकी पहचान करानी चाहिए ताकि देवभूमि में शांति स्थापित रहे!