बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व ओजोन दिवस वेबिनार बैठक कर मनाया ओजोन लेयर की सुरक्षा हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाना जरूरी अनिल जोशी मेंबर सेक्रेटरी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस ओजोन लेयर की सुरक्षा हेतु बीबीएन के उद्योग मालिकों से ऑनलाइन वेबीनार बैठक के माध्यम से मनाया गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता इंजीनियर चंदन के सिंह द्वारा इसका उद्घाटन सेशन शुरू किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रहे । अनिल जोशी ने कहा कि ओजोन लेयर की सुरक्षा हेतु कड़े कदम बोर्ड उठा रहा है। इस वेबीनार बैठक में इंजीनियर चंदन के सिंह ने वीडियो के माध्यम से ओजोन लेयर की सुरक्षा बारे उद्योगपतियों को जागरूक किया।
सीएसई शरणजीत कौर द्वारा सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंजीनियर चंदन के सिंह ने सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा बारे सबसे आग्रह किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 तक सभी उद्योग नेशनल रेफ्रिजरेटर लगा देंगे जिससे कि वहां चिलिंग प्लांट स्थापित होंगे और उद्योगों का प्रदूषण नियंत्रित होगा। वेबीनार बैठक में इंजीनियर प्रवीण गुप्ता,एसडीओ पवन कुमार, प्रेम कुमार, जे ई रूपलाल पराशर,अभिषेक कुमार, शांति स्वरूप आदि ने भी भाग लिया।