सल्ट, गोविन्द रावत:-
जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने बकायदारों के विरुद्ध चलाया वसूली अभियान सरकारी बैंकों से लोन लेकर जमा ना करने वाले बकायादारों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। वहीं जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डे,उप जिलाधिकारी सल्ट संजय कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सल्ट आविद अली ने बकायदारों के विरुद्ध वसूली अभियान शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि बकायदारों से वसूली करने के लिए संग्रह अमीन को दिशा निर्देश दिए हैं कि बकायदारों से मार्च 2025 तक वसूली कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। एक बकायदार के वसूली न देने पर राजस्व बन्दी गृह में बंद किया गया है। तहसील प्रशासन के सख्त रवैए से बकाएदारों में हड़कंप मच गया है।