तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:-शिवालिक सेवा समिति सोहारी की ओर से निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन।
उप तहसील जोल के तहत शिवालिक सेवा समिति सोहारी के सहयोग से आज शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला हारसा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अशवनी धीमान ने किया। इस मौके पर समिति की ओर से मुख्य अतिथि अशवनी धीमान का शाल एंव टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।निशुल्क नेत्रदान शिविर की क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सहयोग से किया गया। इस रक्तदान शिविर शिवालिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश गर्ग, प्रधान अनिल धीमान,सचिव राजेश शर्मा,अशमील अख्तर, जमीत ठाकुर, सुभाष गर्ग सुखदेव,किशोरी लाल, अशवनी कुमार का अहम योगदान रहा। इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने नेत्र जांच करवाई। जिसमें 20 मोतियाबिंद मरीज पाए गए।वहीं 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।सभी का इलाज निशुल्क समिति की ओर से करवाया जाएगा। वहीं सांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। जिसमें डा. सुशांत कौशल ब उनकी टीम के द्वारा लगभग 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई ब दवाई भी दी। इसमें शुगर,ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल,यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन इत्यादि टेस्ट किए गए
वहीं इस उपलक्ष पर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश गर्ग ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें उनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है,लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डूबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते हैं।जिससे नेत्र रोग बढ़ता जा रहा है और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर डा. सुशांत कौशल,डा सुचारिता, उप प्रधान जोल रवि शर्मा, पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा, अमरचंद शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।