Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAरायपुर मैदान में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का...

रायपुर मैदान में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का आयोजन हो रहा है

बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-
उपमंडल बंगाणा के रायपुर मैदान में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का आयोजन तीन अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है । रामलीला कमेटी के प्रधान उज्जवल परमार ने बताया कि अभिनय करने वालों का अभ्यास शुरू हो गया है जो कि 16 दिनों तक लगातार शाम को 7:00 से 10:00 तक चलेगा। यह उप प्रधान पम्मी परमार ने बताया कि इस बार रामलीला का स्वरूप पहले की अपेक्षा से अलग ही देखने के लिए मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस रामलीला में स्थानीय युवाओं द्वारा सभी अभिनय किए जाते हैं। निर्देशक ईश्वर शर्मा रामलीला में अभिनय करने वालों को बार-बार दिशा निर्देश दे रहे हैं ताकि स्थानीय युवा अपना अभिनय बखूबी से कर सकें । समाज में एक अच्छा संदेश प्रभु राम के प्रति जागृत हो । रामलीला के सचिव पम्मा राणा ने बताया कि शुरू से ही रामलीला में स्थानीय युवा ही बढ़ चढ़कर अपना अभिनय कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध करते हैं। सचिव पम्मा राणा ने बताया की रामलीला में अभिनय करने वाले बहुत ही बखूबी से अभ्यास कर रहे हैं। बहुत ही हर्ष की बात है कि युवाओं का ध्यान धार्मिक कार्यक्रमों की ओर अग्रसर हो रहा है ।

संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि हमें प्रभु राम के आदर्शों पर चलना चाहिए और प्रभु राम नाम जप करने से मन को संतुष्टि मिलती है। रामलीला के सदस्यों काला, मानसिंह ,अमन ,दीपू ,दर्शन ,राजू , नरेश शर्मा माखनु एवं लवली ने बताया कि कार्तिक परमार राम , लवली शर्मा लक्ष्मण , दीपक परमार रावण , मानसिंह बंगा कुंभकरण , काला परशुराम का अभिनय, राजीव धीमान हनुमान ,वंश ढिल्लों सीता का अभिनय करेंगे। रामलीला को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग रायपुर मैदान में आते हैं। और अभिनय करने वालों की हौसला बढ़ाते हैं । कई युवा तो अगले वर्ष का इंतजार करते हैं कि हम भी अगले वर्ष इस प्रकार का अपने करने की इच्छा जाहिर करते हैं। 3 अक्टूबर से रामलीला के शुरू होने पर रायपुर मैदान का पूरा इलाका प्रभु राम के उद्घोष के रंग में रंग जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!