काशीपुर,नाजिम खान:-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
आज रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में देश के लोक प्रिय योजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह चंडोक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आज देश के विकास परक सोच रखने वाले देश के 140 करोड़ जनता के दिल में बसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर पूरे देश में सफाई अभियान, वृक्षारोपण और ब्लड डोनेशन जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्री चंडोक ने स्थानीय जनता से अपील की है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेशन कर अपना कर्तव्य निभाएं। उन्होंने कहा कि ब्लू नालियों में नहीं नाडियो में बहना चाहिए। इस दौरान अल्पसख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि आज देश के योजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 74 व जन्मदिन है इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन यहां राजकीय चिकित्सालय में कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि मेरा जन्मदिन केक काटकर नही लोगो की समस्याओं का निदान करके करें। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता के लिए सबसे पहले उनकी प्राथमिकता है की सबको रहने के लिए मकान, पहनने के लिए कपड़ा, और खाने के लिए रोटी मिले तभी उनका जन्मदिन साकार हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जगह-जगह प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण सफाई अभियान और ब्लड डोनेशन जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।