Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeUna Newsआई आईटी मद्रास अपने निकाय चुनाबो को कर रहा अयोजित

आई आईटी मद्रास अपने निकाय चुनाबो को कर रहा अयोजित

ऊना, ज्योति स्याल

चुनावी प्रकिया ओ के बारे मे सभी सबालो पर विराम लग जएगा उन्हे ब्लोवकचेक के माघ्यम से वोट देने के द्बारा आई आईटी मद्रास दिखाता हैं कि चुनाव केसे आयोजित किए जाने चाहिए किस छात्र निकाय चुनावों के लिए ब्लोवकचेक का उपयोग कर रहा हैं भारतिय प्रौघोगिकी सस्थान मद्रास भारतिय प्रौदयोगिकी सस्थान मद्रास या आई आईटी एम चुनाव कराने का एक नया तरीका लेकर आया हैं जो हमारी वर्तमान मतदान परणाली विविपीएटी मशीनों आदि से जुड़ी समस्याओं को हमेशा के लिए दूर कर सकता हैं लोकतांत्रिक नवाचार की दिशा मैं एक अभूतपूर्व क़दम मैं आई आईटी मद्रास ने अपने छात्र चुनावो के लिए ब्लोवकचेक तकनीक का उपयोग किया जिम्मेदारी श्री सशांत जसवाल मुख्य चुनाव आयुक्त आई आईटी मद्रास गांव अमलेहर तह धनारी जिला उना हिमाचल प्रदेश को सौपी गई टाईम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सेंटर फॉर इनोवेशन सी ऍफ़ आई मे वेबोप्स ओर ब्लोवकचेक क्लब के नेतृत्व मे इस पहल ने न केवल छात्र पेरशासन को बदल दिया हैं बल्कि एक स्टार्टअप उद्यम के रूप मे भी विकसित हुआ है हालांकि शुआत में इसे एक प्रमुख भारतिय तकनीकी फर्म ओर विज्ञान ओर प्रोधोगिक विभाग के सर्मथन से एक कोपरिर्ट समाजिक उत्तर सी एस आर परियोजना के रुप के कल्पना की गई थी प्रियोजना का मु्ख्य लक्ष्य चुनावो मे चुनौतियों से निपटना था जो की COVID 19 के कारण हुए थे प्राथमिक लक्ष्यों में से एक मेडिकल रिकॉड तक पहुंच की सुविथा प्रदान करना और क विभीत्र क्षेत्रों में स्वास्थ्य स्थितियों पर नज़र रखना था आई आईटी मद्रास विधान परिषद चुनाव मे ब्लॉकचेक तकनीक की सफल तैनाती ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक प्रतिष्ठित स्थान अर्जित किया है। इस पहल के पीछे उधमशील छात्रों और शोथकारताओ की टीम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वोटिंग तकनीक सिर्फ एक पहल है। यहां ब्लोकचेन मौजूद प्रथाओं में क्रांति लाने की अपार सम्भावनाए रखती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!