ऊना, ज्योति स्याल
एस एस आर वी एम विद्यालय में आज श्रमिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से कार्ड बनाकर सहायक कर्मचारियों को भेंट किए गए।
विद्यालय प्रधानाचार्या जी ने कहा कि सहायक कर्मचारी हर संस्था के लिए रीड की हड्डी के समान होते हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी के मन में अपने विद्यालय, परिवार और कारखाने आदि जगहों पर काम करने वाले सहयोगियों के प्रति संस्कार एवं सम्मान की भावना जागृत कर सके।
शैक्षिक समन्वयक जी ने कहा कि सहायक कर्मचारी संस्था की सफलता के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इनका हमारी दिनचर्या में बहुत बड़ा योगदान होता है। हम सभी को सहायक कर्मचारी की मेहनत व समर्पण का सम्मान व सराहना करना चाहिए ।उन्होंने बच्चों को उनके महत्व के बारे में समझाया और उन्हें सम्मान देने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर संपूर्ण स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने सहायक कर्मचारियों को आज के दिन की शुभकामनाएं दी।