जवाली, राजेश कतनौरिया:-विधुत मण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती ग्राम पँचायत टकोली घिरथां के एक व्यक्ति की पिछले ढाई माह से चल रही समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नही हो पाया है जबकि उक्त व्यक्ति ने अपनी समस्या सीएम हेल्पलाइन पर भी बताई हुई थी ।
समस्या से जूझ रहे उक्त व्यक्ति रोशन लाल ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि गत 29 जून को आए तूफान कारण विधुत विभाग द्बारा घरों को दी जा रही बिधुत सप्लाई की पीबीसी तार उनके खेत में गिर गई थी ।जिसे सही ऊंचाई दिलबाने के लिए कई बार विभागीय कर्मचारियों को कहा गया लेकिन हर बार उनका यही कहना रहा कि यह उनका काम नही है ।बताया इसकी उंन्होने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर भी शिकायत की थी लेकिन फिर भी कोई हल न हुआ हाँ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की तरफ से 5 अगस्त को फोन आया था कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया गया है जबकि धरातल पर समस्या जैसी थी बैसी ही है ।
उन्होने मीडिया के माध्यम से फिर एक बार विभाग से अपील की है कि नीचे गिरी हुई तार को पर्याप्त ऊंचाई देते हुए उनकी समस्या का समाधान करें ।वहीं उन्ही के पड़ोसी शोभा सिंह ने बताया इनकी समस्या जायज है व विभाग को उसका समाधान करना चाहिए साथ ही कहा क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागीय कर्मचारी का लोगों के प्रति व्यवहार बिल्कुल ठीक नही है ।इसलिए विभाग को भी चाहिए कि कर्मचारियों को लोगों के साथ सही तरीके से पेश आने के निर्देश दे ।वहीं इस बारे विभागीय अधिशाषी अभियंता रजनीश शर्मा के साथ बात की तो उन्होंने कहा समस्या उनके ध्यान में नही है लेकिन फिर भी जानकारी जुटाने उपरांत समस्या का समाधान करबाते हुए उक्त उपभोक्ता को राहत दी जाएगी।