Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAशिमला के खलीनी के झंझीडी में मकान मे भीषण आग लगने से...

शिमला के खलीनी के झंझीडी में मकान मे भीषण आग लगने से एक मंजिल जलकर हुई राख

शिमला ,टीना ठाकुर :-हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर खलीनी के झंझीडी में बुधवार देर रात को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है । खलीनी के झंझीडी में एक रियायशी में मकान की एक मंजिल जलकर राख हो गई है। घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है।सूचना के अनुसार घटना बुधवार देर शाम करीब 8:00 बजे के आस पास की बताई जा रही है जब शिमला के झंझिड़ी में बाबूराम नामक व्यक्ति के मकान में भयंकर आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार गनीमत यह रही कि आग लगते वक्त मकान की उक्त मंजिल में कोई भी व्यक्ति नही था जिसके कारण घटना में कोई जानी नुकसान नहीं है ।



घर मे बने मन्दिर से लगी आग बताया जा रहा है कि मकान के इस मंजिल में मन्दिर बनाया था और वहीं से सबसे पहले आग सुलगी है। उसमें आग धूप जलाने से लगी या किसी अन्य कारण से फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। परंतु आग देखते ही देखते पूरी मंजिल में भड़क गई और देखते ही देखते मकान की एक मंजिल बुरी तरह जलकर राख हो गयी । अचानक इतनी आग को देखकर मकान मालिक भागकर घर से बाहर निकल आए और पूरा पड़ोस मोके पर इक्कठा हो गया और आग को बुझाने में जुट गए । बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से आज पर काबू पा लिया गया है।वहीं लोगो ने घटना की सूचना न्यू शिमला थाना व दमकल विभाग को दी गयी ।सूचना मिलते ही व दमकल विभाग से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है

नुकसान का आंकलन नही फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आग की घटना में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नही किया जा सका है ।विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य किए जा रहे है।

   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!