Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALA30 सितम्बर तक होगा धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण

30 सितम्बर तक होगा धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण

धर्मशाला,राकेश कुमार :- 30 सितम्बर तक होगा धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण धर्मशाला नगर निगम के तहत 30 सितम्बर तक परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में इसके लिए अंतिम कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने वार्ड 1 से 17 में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार की रजिस्ट्रेशन के लिए अपने वार्ड पार्षद अथवा गठित टीम के इंचार्ज आकाश चौधरी से उनके मोबाइल नंबर 9805843438 पर संपर्क कर सकते हैं।

परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए नगर निगम द्वारा 20 सितम्बर से 1 से 10 नम्बर वार्ड में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि 20 सितम्बर को वार्ड न. 1 में नड्डी/नजदीक हिना कैफे तथा वार्ड न. 2 में छड़ोले वाली माता दसलानी में कैंप आयोजित किया जाएगा। वार्ड न. 3 में 21 सितम्बर नगर निगम पार्किंग, 22 सितम्बर को वार्ड न. 4 में फुआरा चौक रामलीला स्टेज, 23 सितम्बर को वार्ड न. 5 में संतोषी माता मंदिर, 24 सितम्बर को वार्ड न. 6 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 25 सितम्बर को वार्ड न. 7 के जोधामल सराय, 26 सितम्बर को वार्ड. 8 को गदियारा अनुज राणा के घर, 27 सितम्बर को वार्ड न. 9 के पंचायत घर सकोह और 28 सितम्बर को वार्ड न. 10 के धौलाधार हिल होटल में परिवार रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम कैंप आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!