बिलासपुर,शुभाष चंदेल :-22 सितम्बर 2024 को 10 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी वाधित- ई0 दिनेश कौण्डल 2024- सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल न0-3 दिनेश कौण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितम्बर, 2024 को 33/11 केवी सब स्टेशन जबली में उपकरणों के जरूरी रखरखाव व मुरम्मत का कार्य किया जाना है
जिसकेे कारण बिलासपुर शहर, औद्योगिक क्षेत्र, रौडा सैक्टर, कोठीपुरा, छड़ोल, रिषीकेश और विद्युत उपमण्डल नम्होल और जुखाला के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र व एम्स अस्पताल तथा उसके साथ लगते स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होने आम जनता से सहयोग का अनुरोध किया है।उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।