गगरेट,दीपक जसवाल :-मरवाड़ी -जोह पुल को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार व पूर्व विधायक का किया धन्यवाद सागर गगरेट क्षेत्र के मरवाड़ी – जोह सलोह बैरी पुल की डीपीआर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने से कई गांवो के लोगों में राहत की सांस ली है । बता दें कि बरसात के दिनों में आई बाढ़ से काजवे पूरी तरह ध्वस्त हो गया था
जिससे अलगथलग़ पड़े क्षेत्र की ग्रामीण जनता को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा था । जिसको लेकर तत्कालीन विधायक राजेश ठाकुर ने दौरा करके इस पुल की डीपीआर वर्तमान सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से 2021-22 में केंद्र सरकार को भिजवाई थी । जिसकी मंजूरी की सूचना बीते दिन आने की खबर मिलने के बाद इस पुल से लाभान्वित होने वाले गांवों के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली है । वहीं इस डीपीआर की मंजूरी से शीघ्र ही पुल के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है । इसके पुल की मंजूरी के लिए सतीश, सुभाष,बिंदू राणा, राजीव , कर्ण सिंह, दीपक , अभिनव , राकेश, सोनी, टोनी, निकु ,रूवी सुनील कुमार व अन्य लोगों ने केंद्र सरकार, सांसद अनुराग ठाकुर एवम पूर्व विधायक राजेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।