गोंदपुर बनेहड़ा
गोंदपुर बनेहड़ा शर्मा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा के जमा के छात्र केशव सूद ने नान मेडिकल में 500 में से 472 अंक, और नीतिका ने प्लस टू कॉमर्स में 500 में से 468 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया यह जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल राजेश शर्मा और डी पी ई राजीव ठाकुर ने दी, प्रिंसिपल ने कहा कि स्थानीय बच्चों ने बाबा लाल की पूरी द्वारा स्थापित इस सरकारी पाठशाला का नाम रोशन किया है उन्होंने पाठशाला के बच्चों और शिक्षकों को भी बधाई दी
गोंदपुर बनेहड़ा की पलवी ठाकुर ने जमा दो आर्ट्स ग्रुप में 73 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम किया रोशन गोंदपुर बनेहड़ा शर्मा राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहड़ा की जमा दो की आर्ट्स की छात्रा पलवी ठाकुर ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया और पाठशाला का नाम रोशन किया इसके अलावा स्थानीय पाठशाला के आर्ट्स ग्रुप के 10 + 2 के बच्चों साहिल ठाकुर अभिषेक राय अभिनंदन आदि भी प्रथम स्थान पर उत्तीर्ण हुए, स्थानीय पाठशाला का सभी निकायों का परिणाम लगभग सराहनीय रहा