सल्ट,गोविन्द रावत:-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में स्वच्छता जन-जागरूकता रैली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला, अल्मोड़ा में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान के अंतर्गत एन.एस. एस. इकाई व रोवर- रेंजर यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई स्वच्छता जन-जागरूकता रैली।
सल्ट – अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’अभियान को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय व उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष स्वच्छता अभियान’ चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान की थीम ‘ स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता’ को सफल बनाने हेतु स्वयंसेवियों व रोवर-रेंजर यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से स्वयंसेवियों व रोवर- रेंजर यूनिट द्वारा अपने परिवारीजनों व क्षेत्रीय निवासियों को सम्मिलित कर उनका सहयोग लेकर महाविद्यालय व उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को चिन्हित कर, उनमें स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया ।इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से जन सामान्य व क्षेत्रवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को बताकर उसके स्थान पर कपड़े के थैले को प्रयोग में लाने हेतु प्रेरित किया गया ।
साथ ही गीले तथा सूखे कूड़े को घर पर ही पृथकीकृत करने हेतु जागरूक कर;स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ की अध्यक्षता में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी व रेंजर लीडर डॉ. संतोष पंसारी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त स्वयंसेवियों,रोवर्स- रेंजर्स अन्य समस्त छात्र- छात्राओं, प्राध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।