शिमला ,टीना ठाकुर :-सीबीआई की टीम ने चंडीगढ़ में आरोपी के ठिकानों पर की छापेमारी आरोपी के ठिकानों से एक करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामदशिमला स्थित ईडी कार्यालय का आरोपी अधिकारी सीबीआई के रडार पर आ गया है। शिमला में तैनात एसिस्टेंट डायरेक्टर पर लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस केस में सीबीआई ने बीते बुधवार को शिमला में ईडी दफ्तर में सर्च रेड की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने शिमला कार्यालय से कुछ दस्तावेज और फाइल अपने साथ लेकर गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी की धरपकड़ के लिए सीबीआई की टीम ने चंडीगढ़ में आज उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। सूत्र बताते हैं कि एक शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए 22 दिसंबर को चंडीगढ़ में जाल लगाया गया। लेकिन आरोपी अधिकारी गाड़ी समेत भागने में कामयाब रहा।
हालांकि जिस गाड़ी से आरोपी भागा है, उसे सीबीआई ने बरामद कर दिया है, लेकिन अधिकारी का अभी सुराग नहीं लग पाया। आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने एक केस में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिश्वत के 54 लाख रुपए सहित एक करोड़ से ज्यादा की नकदी आरोपी के अलग अलग ठिकानों से बरामद कर दी है। अब आरोपी को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी उसकी तलाश की जा रही है।