EVM में कैद हुई 37 प्रत्याशियों की किस्मत! 70.5 फीसदी हुआ मतदान, अब 4 जून का हो रहा इंतजार एक जून को हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई. सभी चार सीटों चुनाव लड़ रहे 37 प्रत्याशियों को अब 4 जून को आने वाले नतीजे का इंतजार है|हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. सुबह 7 से शुरू हुई प्रक्रिया शाम 6 तक चली. लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आया| राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 70.5 फीसदी मतदान हुआ| इस बार मतदान फीसद कुछ हद तक बढ़ने की संभावना है| राज्य निर्वाचन आयोग अभी पोस्टल बैलट से हुए मतदान को भी इसमें सम्मिलित करेगा और यहां मतदान प्रतिशतता कुछ हद तक बढ़ेगी|
