Saturday, January 25, 2025
Google search engine
HomeHIMACHALGST तीन महीने में चाहिए 2000 करोड़, 6500 करोड़ है जीएसटी का...

GST तीन महीने में चाहिए 2000 करोड़, 6500 करोड़ है जीएसटी का टारगेट, अभी तक जुटाए इतने करोड़

हिमाचल:- जीएसटी के तय राजस्व लक्ष्य हासिल करने को 2000 करोड़ रुपए की जरूरत है। विभाग ने दिसंबर तक 4403 करोड़ रुपए का राजस्व अभी तक हासिल किया है, जबकि वित्तीय वर्ष में विभाग को 6500 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाना है। बीते साल 31 दिसंबर को राज्य सरकार ने यह लक्ष्य तय किया था। इस लिहाज से विभाग को हर महीने औसतन 541 करोड़ का राजस्व जुटाना था, लेकिन विभाग अभी तक बीते नौ महीनों में से ज्यादातर में 500 करोड़ रुपए के पार नहीं पहुंच पाया है। हालांकि पिछले तीन महीने में आबकारी विभाग ने 1526 करोड़ रुपए की बड़ी रकम राजस्व के तौर पर सरकारी खजाने में जमा की है। नवंबर में विभाग ने 550 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है,

जबकि इससे पहले 542 करोड़ और दिसंबर में 434 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया गया है। विभाग को आगामी तीन महीने में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए 600 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जुटाना होगा, लेकिन जनवरी समेत आगामी तीनों महीने में कोई बड़ा इवेंट राज्य में नहीं होने वाला है। इसके अलावा शादियों का सीजन सीमित है और पर्यटन के लिहाज से भी इस दौरान ऑफ सीजन रहने वाला है। गौरतलब है कि दिसंबर तक विभाग ने पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा राजस्व जुटाया है। 2023 में दिसंबर तक यह कलेक्शन 3942 करोड़ 72 लाख रुपए था। इस साल दिसंबर तक आबकारी कराधान विभाग ने 12 फीसदी राजस्व ज्यादा जुटाने में कामयाबी हासिल कर ली है। प्रदेश में दिसंबर तक जीएसटी कलेक्शन 4403 करोड़ 47 लाख हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!